सुनियोजित थी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा : गोयल

पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने दावा किया है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा सुनियोजित थी। उन्होंने कहा कि हिंसा से दो दिन पहले कई लोग अपने घरों पर ताला लगाकर चले गए थे। उन्होंने सवाल किया है कि क्या उन्हें हिंसा के षड्यंत्र का पूर्वाभास था। सांसद ने ये बातें डीयू के बोंटा रिज में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित बैठक में कहीं।


गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून की आड़ में हिंसा सुनियोजित थे। जिसमें न केवल जान माल को नुकसान पहुंचाया बल्कि देश की छवि को खराब किया है। कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों की ओछी राजनीति का ही नतीजा है। गोयल ने यह भी कहा कि हिंसा से आम आदमी पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया है। पहले उनके नेता हिंसा करवाते है और बाद में मुआवजा बांटते है। आप पार्षद ताहिर हुसैन की मोबाइल कॉल रिकॉर्ड से बहुत से राज खुलेंगे। उधर, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय जौली ने कहा है कि हिंसा से भारत की धर्म निरपेक्ष छवि प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि सीमा पार से नियोजित षड्यंत्र किया गया है। जौली ने कहा कि हिंसा रोकने में दिल्ली के उपराज्यपाल विफल साबित हुए है, लिहाजा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। आप पार्षद ताहिर हुसैन की एमसीडी से सदस्यता रद्द करने की भी मांग की है।