कोरोना से जंग में भागीदार बन रहे जिला जेल के बंदी, पुलिसकर्मियों के लिए बना रहे मास्क

कोरोना वायरस के कारण बाजार में मास्क की कालाबाजारी हो रही है। आगरा में तो मास्क आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। इस कारण पुलिसकर्मियों के लिए मास्क की व्यवस्था जिला और केंद्रीय कारागार से की जा रही है। 


जिला जेल में पांच रुपये में एक मास्क बनाया जा रहा है। इसे जेल के ही महिला और पुरुष बंदी बना रहे हैं। बंदियों के बने मास्क ही पुलिसकर्मियों के काम आ रहे हैं। अब तक नौ हजार मास्क का वितरण किया जा चुका है। 

लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी सड़क पर जगह-जगह ड्यूटी कर रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों को गंतव्य तक पहुंचवाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी वायरस के संक्रमण का खतरा है। पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क के साथ ही साबुन और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया है।



पुलिस परिवारों को लाइन में मिल रहा राशन


लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों के परिवार का भी ख्याल रखा जा रहा है। उन्हें पुलिस लाइन में राशन दिया जा रहा है। इसमें चावल एक किलोग्राम 50 रुपये, आटा एक किलोग्राम 26 रुपये, चीनी एक किलोग्राम 36 रुपये है।

वहीं दाल एक किलोग्राम 85 रुपये, आलू एक किलोग्राम 14 रुपये, सरसों का तेल एक किलोग्राम 100 रुपये और नमक एक पैकेट 17.20 रुपये में दिया जा रहा है। सामान की मात्रा भी तय कर दी गई है।