महातिर मोहम्मद: दुनिया के सबसे बूढ़े प्रधानमंत्री का इस्तीफ़ा

मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.


उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपने इस्तीफ़े की घोषणा की है. 94 साल के महातिर मोहम्मद दुनिया के सबसे बूढ़े प्रधानमंत्री के तौर पर जाने जाते थे.


महातिर मोहम्मद बीते चार दशक से मलेशियाई राजनीति के केंद्र में बने हुए हैं. वे 1981 से 2003 तक लगातार मलेशिया के प्रधानमंत्री रहे.


इसके बाद 2018 में इन्होंने नजीब रज्ज़ाक को हराकर सत्ता में वापसी की थी.


बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से 94 साल के महातिर मोहम्मद और 72 साल के अनवर इब्राहिम के बीच खींचतान चल रही थी, जिसके बाद महातिर मोहम्मद ने अपना इस्तीफा मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह को सौंप दिया.