दिल्ली में पढ़ रही हनुमानगढ़ की छात्रा को किया गोलियों से छलनी, हरियाणा में मिला शव

दिल्ली (Delhi) में अध्ययनरत हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई. शनिवार को सुबह उसका शव दिल्ली से दूर हरियाणा (Haryana) में धारूहेड़ा में सड़क किनारे पड़ा मिला. युवती को 4 गोलियां मारी गई हैं. छात्रा का शव मिलने के बाद हरियाणा पुलिस ने हनुमानगढ़ जिले की संगरिया पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद संगरिया पुलिस ने परिजनों को सूचित किया.

दिल्ली रहकर पढ़ाई कर रही थी
जानकारी के अनुसार हत्या की शिकार हुई छात्रा संगरिया की रहने वाली थी. छात्रा के पिता संगरिया के प्रतिष्ठित व्यापारी है. छात्रा की उम्र करीब 21 वर्ष बताई जा रही है. वह दिल्ली रहकर पढ़ाई कर रही थी. शनिवार को सुबह हरियाणा के धारूहेड़ा के पास छात्रा का खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. छात्रा को चार गोलियां मारी गई हैं. छात्रा की शिनाख्त हनुमानगढ़ जिले के संगरिया निवासी के रूप में होने पर हरियाणा पुलिस ने इसकी सूचना यहां की पुलिस को दी.